हरदोई - आज जनपद हरदोई के निजी होटल में संस्था पी.एस.आई इंडिया के सहयोग से कोचिंग मेंटरिंग एंड सिटी कन्वर्जेंस कार्यशाला का आयोजन डॉ समीर वैश्य नोडल अधिकारी एन.यू.एच.एम की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जनपद के शिक्षा विभाग, जलकल, आईसीडीएस नगरपालिका परिषद, डूडा, एनयूएलएम एवं एवं निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम धर्मेंद्र सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया एवं कहा कि पीएसआई इंडिया जनपद के नगरीय क्षेत्र में संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार कल्याण एवं किशोर किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इन प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को साथ मिलकर काम करना होगा एवं साथ मिलकर रणनिती बनानी पड़ेगी जिससे की जनसमुदाय को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके।
नोडल अधिकारी डा समीर वैश्य एनयूएचएम ने कार्यशाला में आए हुए सभी विभागों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की।