श्रीलंका-पाकिस्तान में होगा एशिया कप



नई दिल्ली - एशिया कप 2023 को बड़ा अपडेट सामने आया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 वनडे मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से 13 जून को आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम अपने लीग मैच पाकिस्तान में खेलेगी, जबकि सुपर चार के मैच और भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। फाइनल मैच भी श्रीलंका में होगा।