नई दिल्ली (डेस्क) - मद्रास के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) का डंका अब तंजानिया के जंजीबार शहर में अपना विदेशी कैंपस खोलने जा रहा है। तंजानिया के 4 दिवसीय दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बाबत वहां के राष्ट्र्पति हुसैन अली म्विनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
अनुसार जंजीबार में आइआइटी मद्रास का कैंपस अक्टूबर 2023 से जंजीबार में 50 यूजी और 20 पीजी सीटों के साथ शुरू हो जाएगा। इससे दोनों देशों के बीच शैक्षिक समझौते को मजबूती मिलेगी। नया आइआइटी कैंपस जंजीबार में आइआइटी मद्रास के तहत संचालित होगा। जंजीबार में आइआइटी मद्रास का देश के बाहर आबूधाबी और क्वालालंपपुर के बाद तीसरा कैंपस होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि आईआईटी मद्रास- जांजीबार परिसर की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक शुरुआत है। यह पहल दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ अफ्रीका के साथ लोगों के बीच मजबूत संबंध बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।