राम मन्दिर निर्माण से पहले ही श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू हो जाएंगी उड़ानें



अयोध्या(डेस्क) - अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहा है। इससे जुड़े सभी कार्यों को अक्टूबर, 2023 तक पूर्ण करने के लिए संबंधित कम्पनियों को निर्देशित किया गया है। इसी को देखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामों में भी तेजी लाई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और मुंबई से हवाई यात्रा इसी वर्ष शुरू हो जायेगी। इसे ध्यान में रखकर सभी कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा होने वाला है। नवम्बर महीने तक घरेलू फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। एयरपोर्ट में रनवे और पॉवर ट्रांसमिशन का काम तेज़ी से पूरा हो रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर बाउंड्रीवॉल का निर्माण अंतिम चरण में है। सख्त सुरक्षा के लिए इस पर कंटीले तार लगाए जा रहे हैं। आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और तीन एयरबसों की पार्किंग के लिए पार्किंग का एप्रन भी बन गया है।