अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, 8 अन्य मंत्रियों को भी मिले मंत्रालय



मुंबई(डेस्क) - महाराष्‍ट्र की शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्‍तार के बाद अब मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। एनसीपी नेता और हाल ही में शिंदे सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बनाए गए अजित पवार को वित्त और नियोजन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही छगन भुजबल को रसद और ग्राहक संरक्षण मंत्री बनाया गया है।

इसके अलावा NCP नेता धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र का नया कृषि मंत्री बनाया गया है। वहीं, महिला और बाल विकास मंत्रालय का काम अदिति तटकरे को दिया गया है। सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दिलीप वलसे पाटिल को मिली है।  इसके साथ ही मेडिकल एजुकेशन हसन मुश्रिफको सौंपा गया है। वहीं मदद एवं पुनर्वसन विभाग अनिल पाटिल को दिया गया है। संजय बनसोड को खेल एंव युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है और धर्मराव अत्राम को फूड एंव ड्रग्स विभाग दिया गया है।