दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर शुरू हुआ देश का पहला एलिवेटेड टैक्सी-वे



नई दिल्ली(डेस्क) - केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार कार्य के तीसरे चरण का उद्घाटन किया। इसके तहत दिल्ली एयरपोर्ट के चौथे रनवे की शुरुआत की गई और देश के पहले एलिवेटेड टैक्सी वे यानी आईजीआई एयरपोर्ट के ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी वे का भी शुभारंभ किया गया।

करीब 2.1 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे (ईसीटी)  शुरू होने से आईजीआईए देश का इकलौता हवाईअड्डा हो गया है जहां एक एलिवेटेड टैक्सीवे होगा और उसके नीचे से सड़कें गुजरेंगी। इस टैक्सी वे के एलिवेटेड फ्लाईओवर से विमानों के आवाजाही में टी 1 से टी 3 की दूरी काफ़ी कम हो गई है। यह नवनिर्मित टैक्सी-वे ए-380 जैसे बड़े विमानों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करता है। यानी सबसे भारी विमान भी इस पर चल सकेंगे. इससे एक समय में दो ऐसे विमान गुजर सकते हैं।