मुख्यमंत्री योगी ने मेदांता में कैंसर यूनिट का किया उद्धाटन



लखनऊ(एजेंसी) - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मेदांता अस्पताल में कैंसर यूनिट का उद्धाटन कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। ऐसे में उन्हें अच्छे इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए मेदांता हॉस्पिटल ने स्थापना के साथ इलाज के 8 स्टैंडर्ड बनाए, जिसे लेकर वह निरंतर आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेदांता लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए अब उन कैंसर पेशेंट का इलाज करेगा जो लंबे समय से इसकी डिमांड कर रहे थे। इसमें खासतौर पर वेरियन एज रेडियोथेरेपी मशीन है, जो रेडिएशन के साइड इफेक्ट को कम करने में मदद करती है। इसकी स्थापना से कैंसर के पेशेंट को मुंबई या दिल्ली जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।