विश्व खाद्य कार्यक्रम की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र रूदही का किया भ्रमण



लखनऊ - विश्व खाद्य कार्यक्रम (वर्ल्ड फूड प्रोग्राम) की टीम ने बुधवार को बक्शी का तालाब ब्लॉक के रूदही आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण  किया । टीम में वर्ल्ड फूड प्रोग्राम, भारत के उप निदेशक नोजोमी हसीमोटो, विश्व खाद्य कार्यक्रम की पोषण प्रमुख शारिका यूनुस और विश्व खाद्य कार्यक्रम के राज्य समन्वयक निरंजन बरियार शामिल थे ।

टीम को जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी जय प्रताप सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया । टीम ने एक बच्चे का अन्नप्राशन करवाया और आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित लाभार्थियों से बात की ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  द्वारा अनुपूरक पोषाहार के लाभ एवं इसके उपयोग के बारे में टीम को अवगत कराया गया ।

टीम द्वारा कोटेदार की दुकान का भी भ्रमण किया गया और उनसे फोर्टीफाइड चावल की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गई । कोटेदार को फोर्टीफाइड चावल के लाभ के संदर्भ में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा गया । इसके साथ ही टीम द्वारा टेक होम राशन(टीएचआर) प्लांट का भी भ्रमण कर टीएचआर बनाने की विधि, पैकेजिंग और गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस दौरान मुख्य सेविका शैलजा मिश्रा, पूनम मिश्रा, ज्योति सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद रहीं ।