- नवरात्र को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ। शारदीय नवरात्र को लेकर राजधानी में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। बड़े मंदिरों में नवरात्र के दौरान भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है। इसीलिए भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल है। इसके अलावा रविवार से बाजारों में पुलिस घूम-घूमकर गश्त करेगी। ताकि किसी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना न होने पाये।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शारदीय नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्र के दौरान भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस संबंध सभी डीसीपी को निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में जहां पर रामलीला हो रही है वहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी जाए। बड़े मंदिरों पर भी पुरुष व महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई जाये ताकि पूरे नवरात्र भर पूजा पाठ करने में महिला भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा नवरात्र पर बाजारों में शाम के समय भीड़ बढ़ जाती है जिसकी वजह से अप्रिय घटना होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के बाजारों में शाम के समय गश्त करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।