परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट विद्यालय के तर्ज पर किया जा रहा कायाकल्प-जिलाधिकारी



श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय गिलौला(कन्या) का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में चल रही स्मार्ट क्लास के संचालन के बारे में भी जानकारी ली तथा शिक्षा की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं से गणित विषय के प्रश्न भी पूछे। उन्होने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी जिज्ञासा को भी जाना तथा मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। उन्होने विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों को छात्र-छात्राओं को उनकी अभिरूचि के अनुसार पढ़ाये जाने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बने मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में शौचालय, साफ-सफाई, किचन, पेयजल, अग्नि शमन यंत्र आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त हमेशा रखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट विद्यालय के तर्ज पर कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालय में नामांकित बच्चों को बैठने की उचित सुविधा प्रदान करने एवं परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट विद्यालय के अनुरूप बनाए जाने के दृष्टिगत जनपद के विद्यालयों में फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। साथ ही प्रत्येक प्रकार से विद्यालयों को सुव्यवस्थित करने के लिए आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विभिन्न पैरामीटर्स पर विद्यालयों को विकसित किया जा रहा है। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने गिलौला बाजार में ही स्थित मॉडल आँगनवाडी केन्द्र गिलौला एवं कम्पोजिट विद्यालय गिलौला का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा। इस दौरान जिलाधिकारी ने आँगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों से सीधे संवाद कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा स्वीटर और गरम कपड़े ठंडी से बचाव हेतु पहनकर आने के लिए कहा।