श्वेत एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ



  • सेफ सोसाइटी व  एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से हुआ शुभारंभ
  • मुख्य अतिथि रेखा अवस्थी ने किया उद्घाटन
     

लखनऊ: सेफ सोसाइटी की ओर से संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से निर्मित चिकनकारी उत्पादों के विक्रय के लिए 22 दिसंबर को जानकीपुरम में श्वेत एक्सपीरियंस केंद्र का शुभारंभ किया गया।

केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि रेखा अवस्थी मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा अवध क्षेत्र उत्तर प्रदेश ने किया। कार्यक्रम में लगभग 150 महिला आर्टिज़न ने भाग लिया। उन्होंने मुख्य अतिथि के सामने अपने अनुभव और केंद्र के प्रति अपने सपनों को साझा किया।

कार्यक्रम का संचालन विभा मिश्रा, प्रोग्राम मैनेजर ने किया। कार्यक्रम में शीतल एचसीएल फाउंडेशन से शामिल रही। साथ ही सेफ सोसाइटी डायरेक्टर विश्व वैभव शर्मा जी शामिल रहें।

विभा मिश्रा, प्रोग्राम मैनेजर ने बताया की यह केंद्र लगभग 700 महिला आर्टिज़न को रोजगार से जोड़ेगा और उनको आत्मनिर्भर बनाएगा, यह इन महिलाओं के लिए बहुत जरूरी कदम है।