परिवार कल्याण कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित



  • पीएसआई इंडिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में केमिस्ट एसोसिएशन ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

फिरोजाबाद । पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया ने मंगलवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग  की औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल  और फिरोजाबाद केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के दवा विक्रेताओं के साथ परिवार नियोजन पर कार्यशाला  आयोजित की । कार्यशाला  के मुख्य अतिथि परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. फारूक रहे। कार्यशाला में केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन फिरोजाबाद कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण के साथ में थोक दवा विक्रेताओ ने प्रतिभाग किया । कार्यशाला में सभी दवा व्यापारियों के सुझाव भी परिवार नियोजन  कार्यक्रम को सफल बनाने के बारे मे लिए गए। बच्चों की संख्या और उनके जन्म के बीच के अंतराल को नियंत्रित करना व विशेष रूप से गर्भ निरोधक के इस्तेमाल व परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के माध्यम से  देश की जनसंख्या को स्थिर करने में किस प्रकार से सहयोग कर सकते हैं पर चर्चा हुई, ताकि देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति  निरंतर होती रहे। इस मौके पर आधुनिक परिवेश में महिलाओं को परिवार नियोजन अपनी इच्छा अनुसार रखने तथा अनचाहे गर्भधारण को कम करके उच्च जनसंख्या के प्रभाव को कम करने में सहायता किस प्रकार की जाए तथा मातृ मृत्यु दर को  कम किया जा सकता है, पर भी विचार किया गया।

कार्यशाला में  मुख्य रूप से पीएसआई इंडिया से अनिल, शुभ्रा व  पंकज आदि ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में दवा व्यापारी एवं मंडलीय अर्बन कंसल्टेंट इरशाद, मंडलीय एम एंड ई अफजल व जिला अर्बन कोऑर्डिनेटर प्रबल आदि उपस्थित रहे।