योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंच रहा है: सांसद केशरी देवी पटेल



  • विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम प्रयागराज महानगर में हुआ आयोजित

प्रयागराज। पिछले साढ़े नौ साल के अंदर भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हो रहा है। सबका साथ सबका विकास के ध्येय के अनुरूप योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सब तक पहुंच रहा है। उक्त बातें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फूलपुर की सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा छावनी बोर्ड के सहयोग से आयोजित कैंट के पोनप्पा रोड स्थित विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप अभियान के तहत आमजन को जोड़ा जाय ताकि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो सके। उन्होंने उपस्थित लोंगों को विकसित भारत से संबंधित संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है।

विकसित भारत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राम मूरत ने बताया कि योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 29 नवम्बर से लगातार प्रयागराज महानगर में दो पाली में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का जन जागरूकता कार्यक्रम आज सम्पन्न हो गया। नगर निगम क्षेत्र में लगभग 62, नंगर पंचायत में 08 तथा कैंट क्षेत्र 02 कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय, राघवेन्द्र कुशवाहा, विनोद बाल्मीकि, जानी बाबू सोनकर, गीता कनौजिया, सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रिया कैथवास महिला मोर्चा, रीता वर्मा, शेष कुमार, रजत कैथवास, विजय श्रीवास्तव, सौरभ पाण्डेय, त्रिवेणी शरण राय, जीतेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर ओझा, मनोज शुक्ला आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।