पीएसआई इंडिया ने परिवार नियोजन पर आयोजित की कार्यशाला



आगरा । पीएसआई (पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल) इंडिया ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, आगरा  के औषधि निरीक्षक  नवनीत कुमार और आगरा के केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के दवा विक्रेताओं के साथ शुक्रवार को परिवार नियोजन पर कार्यशाला  आयोजित की । कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ धर्मेश्वर श्रीवास्तव उपस्थित रहे और केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन आगरा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीगण के साथ में थोक दवा विक्रेताओ ने  इसमे प्रतिभाग किया । कार्यशाला में सभी दवा व्यापारियों के सुझाव भी  परिवार नियोजन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किए गए।  इसमें बच्चों की संख्या औऱ उनके जन्मों के बीच  के अंतराल को नियंत्रित करना व विशेष रूप से गर्भ निरोधक के प्रयोग व परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के माध्यम से  देश की जनसंख्या को स्थिर करने में किस प्रकार से सहयोग कर सकते हैं, जिससे की देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति होती रहे। आधुनिक परिवेश में महिलाओं को परिवार नियोजन में अपनी इच्छा अनुसार रखने तथा अनचाहा गर्भधारण को कम करके उच्च जनसंख्या के प्रभाव को कम करने में सहायता किस प्रकार की जाए तथा मातृ मृत्यु दर को  कैसे कम किया जा सकता है।

कार्यशाला में  मुख्य रूप से  पीएसआई इंडिया से अनिल, शुभ्रा, सोनल व  पंकज आदि ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से दवा व्यापारी एवं  मंडलीय अर्बन कंसल्टेंट इरशाद, मंडलीय एम एंड ई अफजल व जिला अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश  आदि  उपस्थित रहे।