नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित, 70 लोगों ने कराया निःशुल्क उपचार



  • 15 लोगों को आपरेशन के लिए ले जाया गया सीतापुर आंख का अस्पताल

श्रावस्ती । जिले के कटकुइया कला में रविवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आंखों की निःशुल्क जांच, उपचार के साथ ही मोतियाबिंद से पीड़ित ऐसे रोगी जिन्हें आपरेशन की जरूरत थी उन्हें बस से सीतापुर आंख का अस्पताल ले जाया गया। आपरेशन के बाद इन सभी नेत्र रोगियों को पुनः कटकुइया कला पहुंचाया जायेगा।

कटकुइया कला के पंचायत भवन में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सीतापुर आंख का अस्पताल की ओर किया गया। शिविर में आंख की जांच कराने के लिए सुबह से ही बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए थे । इनमें कटकुइया  कला के साथ ही पड़ोसी गांव के लोग भी शामिल रहे।  शिविर में सीतापुर आंख के अस्पताल से आये चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की 16 सदस्यीय टीम इन मरीजों की जांच में जुटी हुई थी। इन सभी मरीजों के मधुमेह की भी जांच की जा रही थी। दोपहर तीन बजे तक चले इस शिविर में 70 लोगों ने अपने आंखों की जांच करायी। इन सभी मरीजों का आवश्यक उपचार कराया गया। जांच के दौरान मिले मोतियाबिंद के 15  मरीजों को आपरेशन की जारूरत थी। उन्हें बस से सीतापुर आंख का अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा। इस दौरान वहां रहने व खाने की भी व्यवस्था उनकी निःशुल्क होगी। आपरेशन के बाद इन मरीजों को पुनः बस से कटकुइया कला पहुंचाया जायेगा। शिविर में मौजूद कटकुइया कला के ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार ने इस शिविर के आयोजन के लिए सीतापुर आंख के अस्पताल का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह शिविर बेहद ही लाभकारी साबित होगा। शिविर में शामिल भाजपा नेता श्रवण वर्मा ने कहा कि ऐसे निःशुल्क शिविर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी होते हैं जो धन के अभाव में अपना उपचार नहीं करा सकते। समाज सेवी लक्ष्मी कान्त ने भी शिविर के आयोजन के लिए सीतापुर आंख के अस्पताल का धन्यवाद ज्ञापित किया।