आईडीए अभियान 10 मार्च तक चलाने की मांग



लखनऊ - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान पांच मार्च की जगह 10 मार्च तक चलाये जाने के लिए निदेशालय से मांग की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपर निदेशक मलेरिया एवं वीबीडी को लिखा कि चूंकि आशा की हड़ताल से दवा सेवन कराने में बाधा उत्पन्न हो रही है। शत प्रतिशत दवा सेवन कराने के लिए यह अभियान 10 मार्च तक चलाया जाए। हालांकि 10 फरवरी से शुरू हुआ एमडीए अभियान पहले ही 28 फरवरी से बढ़ाकर 5 मार्च तक किया गया है।

वहीं जिला मलेरिया  अधिकारी डॉ.ऋतु श्रीवास्तव ने बताया कि जनपदवासियों में दवा सेवन को लेकर काफी उत्साह है। साथ ही पहले के मुकाबले लोगों के बीच काफी जागरूकता बढ़ी है। 76 प्रतिशत उपलब्धि के साथ हम लक्ष्य के काफी नजदीक आ गए हैं। बस थोड़े से और प्रयास से शत प्रतिशत लक्षित आबादी दवा का सेवन कर लेगी।