एक्स आर्मी पोस्टल सर्विस एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया 53वाँ कॉर्पस दिवस



लखनऊ । एक्स आर्मी पोस्टल सर्विस एसोसिएशन (अवध क्षेत्र), मुख्यालय लखनऊ के तत्वावधान में लखनऊ की वृंदावन योजना 2 स्थित ‘राधे उत्सव लान’ (मिलेनियम क्लब के समीप) में  रविवार को 53वाँ कॉर्पस दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल आदि शंकर मिश्र, सेवानिवृत ने बताया कि लखनऊ में रहने वाले सेना डाक सेवा के पूर्व सैनिकों व मध्य कमान (एपीएस) के सेवारत अधिकारियों व स्टाफ़ के लोगों ने सपरिवार लगभग 90-95 की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कर्नल एस सी सिंह ने सभी का स्वागत किया और इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। तत्पश्चात् कॉर्पस सांग के बाद कई बच्चों, महिलाओं व पूर्व व सेवारत सैनिकों ने अपने अपने गीत गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, वीएसएम, पूर्व अपर निदेशक सेना डाक सेवा एवम् प्रशासनिक सदस्य, केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण, एलाहाबाद और उनकी पत्नी  चित्रा श्रीवास्तव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । इसके साथ  ही मिलकर केक काटने की रस्म भी हुई।आशीर्वाद स्वरूप जनरल श्रीवास्तव ने भावुक होकर सभी उपस्थित लोगों से मिलने की ख़ुशी ज़ाहिर की और सबके स्वस्थ रहने व दीर्घायु होने का आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम समापन व दोपहर के भोजन के पहले अपने स्थान पर खड़े होकर सभी ने राष्ट्र गान के साथ देश के प्रति अपना समर्पण प्रदर्शित किया ।

इसी बीच इस एसोसिएशन की ओर से सभी उपस्थित सेवारत और एक्स एपीएस सैनिकों को मेमेंटो के रूप में एपीएस मोनोग्राम प्रिंट किए हुए काफ़ी मग चित्रा श्रीवास्तव ने भेंट किये। अंत में ले. कर्नल एच यू ख़ान निदेशक सेना डाक सेवा ने आयोजन को सफल बनाने के लिये समस्त उपस्थित सैनिकों, पूर्व सैनिकों, महिलाओं व बच्चों को बधाई ज्ञापित की।

अंत में कर्नल आदि शंकर मिश्र ने सबको धन्यवाद देने के साथ दोपहर के भोजन के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम में जनरल के के श्रीवास्तव, वीएसएम, कर्नल एस सी सिंह, कर्नल जगदीश बाबू, कर्नल आदि शंकर मिश्र, कर्नल कमल सिंह, कर्नल ओएन चतुर्वेदी, कर्नल एच यू ख़ान, कर्नल अनिल कुमार, सूबे आरएन मिश्र, सूबे मुंशीलाल यादव, सूबे वीके मिश्र, एक्स वारंट अफ़सर तपस गौतम, आदित्य कुमार, सत्येन्द्र गुप्ता, शरद कुमार, दीपक वर्मा सहित अनेकों जेसीओ, वारंट अफ़सर व जवान सपरिवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिये कर्नल आदि शंकर मिश्र व कर्नल शिव बालक सिंह ने सभी आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।