लखनऊ। बाल श्रम विरोधी अभियान, उत्तर प्रदेश की तरफ से वृहस्पतिवार को बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य स्तरीय विचार विमर्श का आयोजन लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, बहराइच, गोरखपुर, मऊ , बलिया, वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ,श्रावस्ती , फ़िरोज़ाबाद, आज़मगढ़ , चित्रकूट जिले के गैर -सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ यूनिसेफ तथा महिला बाल कल्याण विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास योजना में बाल सुरक्षा के मुद्दे को जोड़ना, बाल संरक्षण सम्बंधित सरकारी सेवाओं के क्रियान्वयन का प्रसार-प्रचार , बाल हितैषी ग्राम पंचायत विकास योजना बनाना के मुद्दे पर सरकार के साथ कैसे कदम से कदम मिलकर चले इस पर चर्चा किया गया।
इस अवसर पर स्नेहा उपाध्याय, रिज़वाना परवीन, गुलशन जहाँ, अखिलेश तिवारी, संदीप खरे, अज़हर अली, ज़फर आलम, नसीम अंसारी, वैभव शर्मा, दौलतराम, शिशिर श्रीवास्तव, अंकित सोमेन, राजदेव चतुर्वेदी, सूर्यकान्त चौरसिया, डॉ जयंता मुंशी, डॉ राजेश श्रीवास्तव इत्यादि प्रतिनिधियों ने बाल सुरक्षा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया।
इस राज्य स्तरीय विचार विमर्श का सञ्चालन डॉ. भानूजा शरण लाल तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोज मिश्रा ने किया।