बगदौदी कछार आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुआ ‘एनक्यूएएस’ सर्टिफ़ाइड



  • बना  ‘एनक्यूएएस’ प्राप्त करने वाला जनपद का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर
  • आयुष्मान आरोग्य मंदिर घर के नजदीक देते हैं गुणवत्तापूर्ण जाँच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं – सीएमओ
  • जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की भी होती है जांच

कानपुर - समुदाय स्तर पर घर के नज़दीक ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान किए जाने का बेहतर उदाहरण (मॉडल) कल्याणपुर ब्लॉक के बगदौदी कछार आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने पेश किया है। हाल ही में भारत सरकार की ओर से बगदौदी कछार आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेशन का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस सेंटर ने भारत सरकार के निर्धारित सभी स्वास्थ्य मानकों को पूरा कर 78.86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि से यह सेंटर कानपुर नगर का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन गया है, जिसे ‘एनक्यूएएस’ सर्टिफ़ाइड होने का दर्जा प्राप्त हुआ हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ आलोक रंजन ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह कानपुर जनपद में चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले कानपुर के जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर को एनक्यूएएस मिल चुका है लेकिन जनपद के किसी भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को यह उपलब्धि पहली बार हासिल हुई है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में बगदौदी कछार आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने ‘एनक्वास’ के अंतिम मूल्यांकन (असेस्मेंट) में 78.86 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। इससे पूर्व हुये मूल्यांकन यथा पहले (अन्तः विभाग) में 72 प्रतिशत और दूसरे (राज्य स्तरीय) में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। सीएमओ ने सर्वप्रथम बगदौदी कछार आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) आकांशा पाल, एएनएम दीपमाला लूना, समस्त आशा कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधान को बधाई दी। इस कार्य में नोडल अधिकारी डॉ रमित रस्तोगी, डीसीपीएम योगेंद्र पाल, सीएचसी कल्याणपुर के चिकित्साधीक्षक डॉ अविनाश यादव, बीपीएम आदर्श राज , बीसीपीएम सुरुचि तिवारी,जिला क्वालिटी एश्योरेंस सलाहकार डॉ आरिफ़ बेग़  एवं अन्य संबन्धित स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल डॉ रमित रस्तोगी ने कहा कि बगदौदी कछार आयुष्मान आरोग्य मंदिर अब जनपद के लिए एक मॉडल आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन गया है। अब ब्लॉक घाटमपुर के बेंदा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास दिलाने का प्रयास किया जाएगा। धीरे-धीरे सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास सर्टिफ़ाइड का दर्जा मिलेगा और समुदाय को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी। जिला क्वालिटी एश्योरेंस सलाहकार डॉ आरिफ़ बेग़ ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर को भारत सरकार की ओर से  निर्धारित सात मानकों पर बेहतर स्कोर प्राप्त हुए हैं। जिनमें प्रति मानक 18000 रूपए लगातार तीन साल तक प्राप्त होगा।

डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की भी होती है जांच : बगदौदी कछार आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) आकांशा पाल ने बताया की आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्देश्य घर के समीप ही लोगों को मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं समेत समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, मुफ्त जरूरी दवाइयां और जांच सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया की हमारे केंद्र में सामान्य टेस्ट के साथ डायबिटीज और सर्वाइकल व ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों की शुरुआती जांच होती है। इसके साथ ही गर्भावस्था जांच, मूत्र की जांच, मलेरिया, एचआईवी, डेंगू, विजुअल इंस्पेक्शन, नमक में आयोडीन जांच, पानी में मल प्रदूषण एवं क्लोरिनेशन की जांच, हेपेटाइटिस बी की जांच, फाइलेरिया, बलगम आदि जांच के साथ ही 58 प्रकार की दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करायी जा रहीं है। इसके अलावा यहां निशुल्क नियमित योग क्लास भी शुरू किए गए हैं।