योग खुद को स्वस्थ्य रखने के लिये एवं मानसिक मजबूती के लिये सर्वोत्तम विधा है- -डा दयाशंकर मिश्र दयालु



  • प्रतिदिन योग करने से शरीर स्वस्थ्य एवं मजबूत रहता है- मुख्य सचिव
  • योग प्राचीन भारत से उत्पन्न एक शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि समग्र अभ्यास है- प्रमुख सचिव आयुष

लखनऊ। प्रदेश के राज्य़मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम.ओ.एस.) डा दयाशंकर मित्र दयालु आज राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ के सभागार में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष्य में आज योग सप्ताह कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

यह योग सप्ताह 15 से 21 जून, 2024 तक पूरे प्रदेश में एक साथ मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि योग के बल से हमारे ऋषियों मुनियों ने अनेक सिद्धियां प्राप्त कर जनमानस के कष्टों को दूर किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मनुष्य को बीमारियों से बचाने तथा अनेकों जटिल बीमारियों को ठीक करने में योग के माध्यम से सफलता प्राप्त की जा सकती है, जिससे बिना पैसे खर्च किए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता रहता है और व्यक्ति एवं समाज पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ता है। उन्होने प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया कि उनके प्रयासों से ही योग की विधा से पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधा गया है। आज विश्व के अधिकांश देशों ने योग की महत्ता को समझते हुये प्रतिवर्ष 21 जून को अपने वहां योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करते है। दुनिया के 57 मुस्लिम देशों में भी योग का आयोजन किया जा रहा है।