लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में चिकित्सा अधीक्षक डा. सुरेश कुमार द्वारा रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का आंकलन करने के लिए विभाग का दौरा किया गया। हाल ही में रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहीं हिंसक घटनाओं को देखते हुए उच्चतम न्यायालय के द्वारा एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो देश में समस्त चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में व्याप्त सुरक्षा खामियों को परखेगी और उन्हें मजबूती देने का कार्य करेगी। इसी क्रम में केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानन्द के आदेशानुसार रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एवं उसे सुदृढ़ बनने के लिए विभाग की समस्त चिकित्सों एवं सीनियर, जूनियर रेजिडेन्टस एवं विभाग के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के साथ चिकित्सा अधीक्षक की बैठक की गयी। बैठक में सिविल इंजिनियर एवं बिजली विभाग के इंजिनियर भी मौजूद रहें। इस अवसर पर डा. सूर्यकान्त ने चिकित्सा अधीक्षक से विभाग के प्रांगण में वृक्षारोपण भी कराया।
विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त द्वारा बताया गया कि महिला डाक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए विभाग में महिलाओं के लिए अलग से रेस्ट रूम, शौचालय, चेजिंग रूम की व्यवस्था करने हेतु चिकित्सा अधीक्षक ने संबन्धित अधिकारियों को आदेश दिये। इसके साथ ही विभाग में रेजिडेन्ट डाक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए डा. आर एस कुशवाहा, नोडल अधिकारी, डा. राजीव गर्ग, डा. संतोष कुमार, डा. ज्योति बाजपेयी को सह-नोडल अधिकारी नियुक्त कर विभागीय समिति का भी गठन किया गया।