डॉ. राजेंद्र प्रसाद लिखित पुस्तक "मैन्युअल ऑफ़ चेस्ट एक्स-रे" का विमोचन



लखनऊ। डॉ. बीसी रॉय नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉ. राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ निखिल गुप्ता-एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ तथा डॉ. किरण विष्णु नारायण, एडिशनल प्रोफेसर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिवेंद्रपुरम, केरल द्वारा लिखित पुस्तक "मैन्युअल ऑफ़ चेस्ट एक्स-रे" का विमोचन सोमवार को यहाँ एक होटल में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है। उनके द्वारा लिखित पुस्तक "मैन्युअल ऑफ़ चेस्ट एक्स-रे" निश्चय ही पलमोनरी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है और धरती पर जो नारायण के रूप में हम सभी की सेवा करते हैं वह डॉक्टर हैं। अतः सभी डॉक्टरों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह दिन-रात मानवता की सेवा में लगे रहते हैं। भगवान ने हम सभी को धरती पर लोगों की मदद करने के लिए भेजा है, अतः हम सबका कर्तव्य है कि जिस तरह से भी संभव हो निर्बल और असहाय लोगों की मदद करें तथा मानवता की सच्ची सेवा करें।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि "मैन्युअल ऑफ़ चेस्ट एक्स-रे" उनकी 12वीं किताब है। पहली किताब वर्ष 2003 में लिखी थी जब केजीएमयू में पल्मोनरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर था। इस पुस्तक को लिखने में आठ साल लगे। आज हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा "मैन्युअल ऑफ़ चेस्ट एक्स-रे" का विमोचन किया जा रहा है, जो मेरे लिए अत्यंत गर्व एवं खुशी की बात है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यासागर गुप्ता-पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश, राज्यसभा सदस्य बृजलाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेई, श्याम नंदन सिंह-पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, बृजेश महेश्वरी, शिक्षाविद एवं प्रेरक वक्ता, डॉ. संजीव मिश्रा-उप कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ. सी.एम. सिंह निदेशक, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, डॉ. सूर्यकांत प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग केजीएमयू, प्रो. अमरिका सिंह निम्स यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।