चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावो को लेकर आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री प्रोफेसर छत्रपाल सिंह को हिसार के बरवाला से टिकट दी गई है।
कांग्रेस से गठबंधन की बातचीत टूटने के बाद आप की यह दूसरी लिस्ट है। सोमवार को आप ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें सधुरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, टिगोन से अबास चंदेला का नाम है। हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। यहां एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।