प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं की गुणवत्ता व रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें : डॉ. राकेश शर्मा



  • पीएसआई इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य कर्मियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित  
  • कार्यक्रम में जिला महिला अस्पताल की डॉक्टर, स्टाफ नर्स, परिवार नियोजन परामर्शदाता ने लिया भाग
  • महिला चिकित्सकों ने प्रसव पश्चात गर्भ निरोधक साधनों व एचएमआईएस पोर्टल पर की चर्चा  

मेरठ। जिला महिला अस्पताल में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई-इंडिया) के सहयोग से  जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआईसी डॉ. राकेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के साथ ही प्रसव पश्चात गर्भ निरोधक सेवाओं को प्रदान करने के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि परिवार कल्याण सेवाओं को प्रदान करने की रिपोर्ट समय से हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।  

कार्यक्रम में पीएसआई-इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन कोमल घई एवं जिला अस्पताल की डॉ. अंजली गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके साथ ही प्रसव पश्चात और गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में चर्चा करने के साथ ही चिकित्सालयों में प्रदान की जाने वाली प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं की मासिक रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर निश्चित रूप से अपलोड करने की अपेक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित चिकित्सकों और अन्य स्टाफ से कहा गया कि वह हर माह की 21 से अगले माह की 20 तारीख तक प्रसव संबंधी सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु जन्म रिपोर्ट अनिवार्य रूप से कार्यालय भेजें और रिपोर्ट भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर अपलोड करें। कार्यक्रम में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला क्वालिटी मैनेजर, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टाफ नर्स, एएनएम, वार्ड आया और एचएमआईएस ऑपरेटर, साथ में पीएसआई  इंडिया से कोमल घई उपस्थित रहे।