विधायक सुरेंद्र मैथानी ने टीबी मरीजों को लिया गोद, सुधारेंगे सेहत



कानपुर नगर - जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा में विविध प्रयास किए जा रहे हैं । इसी क्रम में जनपद के गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने टीबी रोगियों के उपचार में नेक पहल की है । वह टीबी रोगियों के उपचार में सहयोग करेंगे और उन्हें पोषण सामग्री के साथ भावनात्मक सहयोग भी देंगे ।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनकी में गुरुवार को टीबी उन्मूलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अपने क्षेत्र के कुल 10 टीबी रोगियों को गोद लिया है । इन मरीजों को उन्होंने दाल, चना, गुड़, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर,कॉर्नफ़्लेक्स, सोयाबीन सहित तमाम प्रकार की खाद्य सामग्री वितरित की।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प लिया है। प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए क्षय रोगियों को गोद लिया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों, शैक्षिक संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं, गैर-सरकारी संगठनों से अपील किया कि टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराएं।

जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ आरपी मिश्रा ने  गोद लेने व पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए विधायक सुरेंद्र मैथानी का आभार व्यक्त किया। बताया कि देश को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त बनाने को लेकर प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए कानपुर में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । गोद लिए गए क्षयरोगियों को डॉट्स के माध्यम से दी जाने वाली औषधियों को बिना दवा बंद किये सम्पू्र्ण उपचार अवधि में खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है  । उन्होने कहा कि संपूर्ण इलाज के बाद टीबी पूरी तरह से ठीक हो जाती है । यह बेहद जरूरी है कि क्षय रोगियों को प्रोटीन, विटामिन युक्त आहार मिलता रहे, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने में काफी मदद मिलेगी ।

उन्होने बताया कि जिन क्षय रोगियों का उपचार समाप्त हो जाएगा, उनकी जगह नए क्षय रोगियों को गोद लेकर इस प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा । सभी क्षय रोगियों को गोद लेकर उनका इलाज पूरा होने तक निःशुल्क कच्ची खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी । साथ ही क्षय रोगियों को निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह 500 रुपए पोषण भत्ता के रुप में पूर्व की तरह मिलता रहेगा ।

जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना ने बताया की विधायक ने टीबी मरीजों से संवाद किया और यह जानने की कोशिश की कि उन्हें सभी सरकारी सुविधायें मिल रहीं हैं या नहीं। टीबी मरीजों ने उन्हें बताया की उन्हें सभी सुविधायें प्राप्त हो रहीं हैं। इस पर विधायक ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के सभी स्टाफ को शुभकामनायें दी की आगे भी ऐसे ही जनपद को क्षयरोग मुक्त बनाने में प्रयासरत रहे।

इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना, पीएचसी पनकी की मेडिकल ऑफ़िसर डॉ गरिमा सक्सेना सहित सुपरवाइजर प्रशांत, शोभित, अखिलेश , नागेंद्र , सौरभ, विपिन ,प्रतिभा तथा प्रेमी जी उपस्थित रहे।