पीएसआई इंडिया के सहयोग से शहरी समन्वय समिति की बैठक



हरदोई । पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) के सहयोग से वृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शहरी समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, नगर पालिका परिषद, डूडा के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और शहरी क्षेत्र के समग्र विकास के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की।

इस मौके पर डॉ. सुरेंद्र कुमार ने संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, डिप्थीरिया कार्यक्रम एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही समुदाय तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी विभागों के साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में अति कुपोषित बच्चों को मल्टी विटामिन की खुराक दिए जाने को कहा गया। इसके साथ ही पुरुष नसबंदी के लिए जिला अस्पताल में व्यवस्था सुचारू बनायी जायेगी। शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सत्र के लिए स्थान निर्धारित किए जाने पर भी चर्चा हुई ।