अटल टनल में फंसे हजारों टूरिस्ट, पुलिस कर रही रेस्क्यू



नई दिल्ली(डेस्क) - हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है। शिमला, कुल्लू, मनाली, लौहल स्पीति, चायल में जमकर बर्फबारी हो रही है। वही अटल टनल और धुंधी में पर्यटक मनाली लौटने लगे, तो सड़क पर जमा हुई बर्फ में वाहन फिसलने लगे। सोलंग नाला और अटल टनल के बीच 1000 गाड़ियों के फंसे होने की खबर है।

 3000 पर्यटकों को पुलिस ने पांच घंटे में रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन 1000 के करीब पर्यटकों को निकालने का कार्य रात तक जारी रहा। शाम को तेज बर्फबारी होने के बाद मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही रोक दी लेकिन सुबह ही लाहौल गए पर्यटक लौटने लगे तो अटल टनल के साउथ पोर्टल से धुंधी इलाके में जमी बर्फ में फिसलने लगे। पुलिस के अनुसार  डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के बीच जवान पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकलने में जुटे हैं।