मुंबई/लखनऊ(डेस्क) - पचोरा के पारधाड़े स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है और 40 से अधिक लोग घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह हादसा जलगांव की पाचोरा तहसील के परधाडे गाव के पास हुआ। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई सीएसटी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।