लखनऊ । बच्चों के समग्र विकास के लिए सुरक्षित और संरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मिशन वात्सल्य’ के तहत पार्टीसिपेटरी एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट (पेस) व ज्वाइनिंग फोर्सेस के सहयोग से सोमवार को सुबह 10 बजे से विभूति खंड गोमतीनगर स्थित होटल दयाल गेटवे, किसान बाजार में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। हितधारकों (स्टेक होल्डर्स) की इस कार्यशाला में सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगठनों, अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों, मीडिया आदि के प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर एकत्रित किया जाएगा, ताकि मिशन वात्सल्य के तहत बाल संरक्षण पर चर्चा की जा सके और सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
कार्यशाला आपसी ज्ञान साझा करने, रणनीतिक विचार-विमर्श और साझेदारियों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगी, जिसमें बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर विचार किया जाएगा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि निदेशक, मिशन वात्सल्य पुनीत मिश्र होंगे। कार्यशाला में मिशन वात्सल्य पर अभिमुखीकरण, हितधारकों की भागीदारी हेतु रणनीतियाँ बनाने, बाल कल्याण और संरक्षण के लिए सर्वोत्तम प्रथाएँ और मिशन वात्सल्य के उद्देश्यों एवं हितधारकों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।