- महापौर ने कहा, जीआईएस सर्वे से घबराने की जरूरत नहीं
अयोध्या। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा है कि किसी को भी भौगोलिक सूचना प्रणाली यानि (जीआईएस) सर्वे को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। होली के बाद अयोध्या धाम में शिविर लगाकर गृह एवं जलकर बिल में आने वाली विसंगतियों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके जनता दर्शन एवं पार्षदों के माध्यम से कर में विसंगतियां को लेकर शिकायतें आ रही हैं, जिनका निस्तारण करने के लिए होली के बाद अयोध्या धाम के हर वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। लोग अपनी नोटिस को प्राप्त कर उसकी भी विसंगतियों को चिन्हित कर लें ताकि उन्हें दूर कराने में कठिनाई न आए।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कौशलपुरी एवं अवधपुरी जोन में कैंप लगाकर तीन हजार लोगों की शिकायतों को दूर किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम आम लोगों की प्रति जवाबदेह है और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।