एयर इंडिया ने तय समय से पहले बोइंग विमानों की सुरक्षा जांच पूरी की



नई दिल्ली: एयर इंडिया ने अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच के लॉकिंग तंत्र का निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी खामी नहीं पाई गई।
 
भारत के विमानन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 14 जुलाई को यह जांच अनिवार्य करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए थे। हालांकि, एयर इंडिया ने आदेश से पहले ही 12 जुलाई से स्वैच्छिक रूप से जांच प्रक्रिया शुरू कर दी थी और नियामक की तय समय-सीमा के भीतर निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया।