एसएससी ने 13 अगस्त से होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित की



लखनऊ(नेशनल डेस्क) - चयन चरण 13 परीक्षा में कुप्रबंधन के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन का सामना कर रहे एसएससी ने सीजीएल परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 13 अगस्त से शुरू होने वाली थी।

तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुएआज यह आधिकारिक सूचना जारी की गई। एसएससी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल 2025 और उसके बाद की सभी परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी करेगा।