नई दिल्ली(एजेंसी) : एनडीआरएफ की टीम देश के तमाम इलाकों में जारी राहत और बचाव कार्य में जुटी है। पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF की टीम विशेष अभियान चला रही है और बचाव, निकासी और राहत वितरण में प्रशासन की सहायता कर रही है। अमृतसर में अजनाला के फुले चक गाँव में अभियान के दौरान, टीम ने एक 19 साल के लड़के को बाढ़ के पानी में डूबते हुए देखा। बचावकर्मियों ने तुरंत एक्शन लेकर उसे बचाया। वहीं पंजाब में राहत कार्यों के दौरान एनडीआरएफ ने रविवार को 2 लोगों को रेस्क्यू किया। इस दौरान 925 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और एक शव बरामद किया गया।
हिमाचल प्रदेश के चम्बा-बरमौर रूट पर एनडीआरएफ की टीमों ने स्लाइडिंग पॉइंट्स पर फंसे तीर्थयात्रियों को निकाला। अब तक 3,359 तीर्थयात्रियों को चंबा रुट से सुरक्षित निकाला गया।
वहीं उत्तराखंड के बागेश्वर में भी एनडीआरएफ टीम बचाव अभियान चला रही है। बादल फटने की घटना के बाद पोंसारी में खतरनाक ट्रैक और नाले के तेज़ बहाव के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया था। NDRF के बचाव दल ने रस्सी की मदद से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला।