लखनऊ - प्रदेश में आज से शुरू हुए नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान का असर लखनऊ में साफ दिखा। राजधानी के पेट्रोल पंपों पर बड़ी संख्या में लोग हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे। बिना हेलमेट आने वालों को ईंधन नहीं दिया गया। दूरदर्शन समाचार ने जब लोगों से बात की तो अधिकांश ने इस कदम का स्वागत किया। उनका कहना था कि यह पहल सड़क सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है और लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए इसका पालन करना चाहिए। राज्य सरकार का यह कदम सड़क हादसों में कमी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अभियान के पहले ही दिन लोगों में सजगता दिखी और उन्होंने इसे अपनी सेफ्टी के लिए अच्छा बताया। यह पहल जनता को जिम्मेदारी का अहसास दिलाती है।