जम्मू(डेस्क) - जम्मू-कश्मीर में, खराब मौसम और भूस्खलन के कारण 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद, वैष्णो देवी यात्रा आज फिर से शुरू हो गई है। तीर्थयात्री बड़ी संख्या में पवित्र तीर्थस्थल के आधार शिविर कटरा पहुँचने लगे हैं। अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय किये हैं।
बता दें कि 26 अगस्त को अर्धकुंवारी में तेज वर्षा के कारण यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद यात्रा रोक दी गई थी, इसमें कई लोगों की जान चली गई थी।