लखनऊ - उत्तर प्रदेश के खादी एवं MSME मंत्री राकेश सचान ने आज लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार “लोकल फॉर वोकल” के फार्मूले पर काम कर रही है। इसके तहत 9 से 18 अक्टूबर तक सभी जनपदों में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में 80 से अधिक देशों के 500 से ज्यादा खरीदारों ने प्रदेश के उत्पादों में रुचि दिखाई है।
मेलों में उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, माटी कला बोर्ड, हैंडलूम-रेशम, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ODOP और विश्वकर्मा श्रम सम्मान से जुड़े विभाग शामिल होंगे। मंत्री ने कहा कि कारीगरों को अपने उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन का सीधा मंच मिलेगा, वहीं संस्कृति विभाग के सहयोग से कला और संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन दिवाली से पहले प्रदेश के कारीगरों और उद्यमियों के लिए एक “उत्सव” जैसा अवसर है।
प्रदेश के सांसद, विधायक और मंत्री अपने-अपने जिलों में इन मेलों का शुभारंभ करेंगे। प्रमुख रूप से बृजेश पाठक लखनऊ, सूर्य प्रताप शाही अयोध्या, बेबी रानी मौर्य आगरा और नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज में उद्घाटन करेंगे।