गोण्डा । बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर गोण्डा में पेंशनर्स कक्ष का भव्य लोकार्पण जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार तथा जनपद के सभी वरिष्ठ पेंशनर्स, सेवानिवृत्त अधिकारीगण एवं उनके संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने फीता काटकर पेंशनर्स कक्ष का उद्धघाटन किया और उपस्थित सभी पेंशनर्स से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को जाना। उन्होंने कहा कि यह कक्ष जनपद के पेंशनर्स की सुविधा के लिए समर्पित है, जहां वे अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए सहज रूप से संपर्क कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशनर्स कक्ष में तैनात कर्मचारियों को संवेदनशीलता और सम्मान के साथ कार्य करना चाहिए ताकि बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और पेंशनर्स कक्ष की स्थापना के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पहल पेंशनधारकों के लिए एक बड़ी सुविधा है, जिससे उनकी शिकायतों का समाधान शीघ्रता से हो सकेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्याम लाल जायसवाल, गुलाबचंद तिवारी (संयोजक) , के बी सिंह (सह-संयोजक), अनिल श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष) सहित सैकड़ों की संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।