नई दिल्ली - शिक्षा मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग के संयुक्त तत्वावधान में 'विकसित भारत बिल्डथॉन 2025' का भव्य आयोजन सोमवार को किया जा रहा है। यह विश्व की सबसे बड़ी स्कूली नवाचार पहल मानी जा रही है, जिसमें देशभर के 3 लाख से अधिक स्कूलों के 5 करोड़ से ज्यादा छात्र भाग लेंगे।
इस राष्ट्रव्यापी नवाचार अभियान का उद्देश्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करना है। इसके तहत छात्र चार प्रमुख विषयों- आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी और समृद्ध भारत पर नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स और प्रोटोटाइप तैयार करेंगे।
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार, आलोचनात्मक सोच और प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा देना है। कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र इस बिल्डथॉन में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता का परिचय देंगे।
प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 1000 विजेताओं को जिला स्तर, 100 छात्रों को राज्य स्तर, तथा शीर्ष 10 विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह पहल स्कूली शिक्षा में नवाचार की संस्कृति को मजबूत आधार देने के साथ-साथ छात्रों को आत्मनिर्भर और समाधान उन्मुख सोच की ओर प्रेरित करेगी।
विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 न केवल छात्रों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि देश को भविष्य के नेतृत्व और नवाचार की दिशा में भी सशक्त बनाएगा।