शाहजहांपुर - प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में कृत्रिम अंग-सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को 15 ट्राईसाइकिल सहित 41 उपकरण वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 40 प्रतिषत से अधिक दिव्यांगता पर ट्राईसाइकिल और 80 प्रतिषत से अधिक पर मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के साथ खड़ी है तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।