असम में विदेशी भाषा पहल की शुरुआत, युवाओं को मिलेगा वैश्विक प्रशिक्षण



गुहावटी(डेस्क) - असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के गरचुक स्थित नॉर्थ ईस्ट स्किल सेंटर में वैश्विक मानव प्रतिभा के लिए फोरेन लैंग्वेज इनिशिएटिव लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे अप्रत्यक्ष रूप से असम की अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिलेगी।
  
इस पहल का मकसद असम के युवाओं को विदेशी भाषा कौशल से लैस करना है, जिससे वे वैश्विक रोज़गार के अवसरों का पता लगा सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इस पहल के तहत पहले चरण में 180 युवाओं को जापानी भाषा की ट्रेनिंग दी जाएगी।