बुधवार को बिहार के बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी



नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी बुधवार को बिहार के बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से "मेरा बूथ सबसे मजबूत" अभियान में शामिल होने और अपने सुझाव साझा करने का अनुरोध किया। 

प्रधानमंत्री ने बताया कि वे कुछ कार्यकर्ताओं से उनके सुझावों पर सीधे बातचीत करेंगे। पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान से जुड़ें और आज ही अपने सुझाव साझा करें। मैं कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं से उनके सुझावों पर सीधे चर्चा भी करूंगा।