भोपाल - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल रविवार को मुख्यमंत्री निवास में छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रदेश के 18 चयनित जिलों में “पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान” का विधिवत शुभारंभ किया। अभियान के तहत इन जिलों में 39 लाख 50 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
इस कार्य में लगभग 24 हजार पोलियो बूथों के माध्यम से 64 हजार से अधिक वैक्सीनेटर सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, ताकि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को पोलियो से सुरक्षा कवच मिल सके। मुख्यमंत्री ने परिजन से बच्चों को पोलिया दवा पिलवाने की अपील की।
इसके अलावा जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने खंडवा जिले के खालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में "पल्स पोलियो अभियान" के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। वहीं कटनी में आज 1 हजार 670 बूथों में पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। नर्मदापुरम जिले में अभियान के अंतर्गत 1 लाख 51 हजार 363 बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा जिले के सभी पोलियो बूथों पर एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पिलाई जाएगी। नीमच में भी आज अभियान की शुरुआत हुई। वहीं चयनित 18 जिलों में कल और 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जाएगी।