नई दिल्ली : अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर में ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 25 नवंबर को राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे। जिसके तहत अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
मंदिर परिसर में आने से पहले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। सभी प्रवेश द्वारों पर स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है। वाच टावरों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हर पल चौकन्ने रहने को कहा गया है।
बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड को सघनता से पूरे परिसर की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है। कल 25 नवंबर को होने वाले 'ध्वजारोहण' कार्यक्रम में शामिल होने भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।