61 साल बाद लखनऊ में कल से शुरू होगी स्काउट्स और गाइड्स की 19 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी



लखनऊ - राजधानी लखनऊ 61 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत स्काउट्स और गाइड्स के महाकुम्भ 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह आयोजन कल से 29 नवंबर तक डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होगा। "सशक्त युवा विकसित भारत" थीम पर आधारित इस "डायमंड जुबली" कार्यक्रम में देश भर से लगभग 30,000 स्काउट-गाइड और यूनिट लीडर्स के साथ 1500 विदेशी प्रतिभागियों समेत  कुल 33,000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे  300 एकड़ में फैले जंबूरी परिसर को 'लघु भारत' का भव्य स्वरुप दिया गया है। टेंट सिटी में विभिन्न राज्यों के लिए आवास तैयार किए गए हैं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान सहित एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेंगे। 

टेंट सिटी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक अस्थाई तारामंडल का निर्माण किया जा रहा है।सुरक्षा के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ साथ 100 बेड का एक अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया है। देश-विदेश से आने वाले स्काउट्स और गाइड्स के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम  ने लखनऊ और अयोध्या के लिए दो विशेष टूर पैकेज जारी किए हैं।