प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने किया जोन-8 का औचक निरीक्षण, कई वार्डों में गंदगी देखकर जताई कड़ी नाराज़गी



  • लापरवाही पर अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश

लखनऊ । नगर की साफ–सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और जमीनी हालात जानने के उद्देश्य से वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को जोन-8 के विभिन्न वार्डों का विस्तृत दौरा किया। निरीक्षण में महापौर सुषमा खर्कवाल भी उनके साथ रहीं। कई स्थानों पर बेहद खराब सफाई व्यवस्था देखकर दोनों जनप्रतिनिधियों ने नाराज़गी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के सख्त निर्देश दिए।

दौरे की शुरुआत खरिका प्रथम वार्ड से हुई, जहां तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग इलाकों में नालियां गंदगी से भरी मिलीं और सड़कें ठीक से साफ नहीं पाई गईं। इस स्थिति पर मंत्री खन्ना ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि नागरिक सेवाओं में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापौर खर्कवाल ने भी सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और ड्रेस कोड की अनदेखी पर असंतोष व्यक्त किया। इसके बाद मंत्री ने खरिका द्वितीय वार्ड का निरीक्षण किया। काशीराम कॉलोनी में उन्होंने सफाई और जलनिकासी व्यवस्था को लेकर गंभीर खामियां पाईं और तुरंत सफाई अभियान तेज करने तथा नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के समय जलभराव रोकने के लिए समय पर कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। जोन 8 के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड स्थित ईश्वरी खेड़ा गांव में भी सफाई की स्थिति खराब मिली। विस्तारित क्षेत्र की उपेक्षा देखकर मंत्री खन्ना ने नाराज़गी जताई और निर्देश दिया कि नगर निगम का दायित्व हर मोहल्ले और गांव में समान सेवाएं उपलब्ध कराना है, इसलिए लापरवाही बिल्कुल स्वीकार नहीं होगी।

राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावाँ बाजार और अमौसी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान खराब स्ट्रीट लाइटें, उफनता नाला और अव्यवस्था मिली। उन्होंने मौके पर ही नाला तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। स्थानीय निवासियों ने पंपिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाने की समस्या भी उनके सामने रखी, जिस पर उन्होंने समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। मंत्री ने कहा कि नाले की निकासी सुचारू करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड, नटकुर में सफाई व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर मिली। मंत्री ने संतोष जताते हुए कहा कि अन्य वार्डों को भी इसी स्तर की कार्यकुशलता हासिल करनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, चीफ इंजीनियर (सिविल) महेश वर्मा, जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी, अधिशासी अभियंता शील श्रीवास्तव सहित नगर निगम के कई अधिकारी मौजूद रहे।

जोन-8 में मिली लापरवाही को गंभीर मानते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी और एसएफआई मीरा राव समेत संबंधित टीम का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि साफ - सफाई सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और इसमें कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।