नई दिल्ली - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग में भारत के पहले स्वदेशी रक्षा एआई-एज़-ए-सर्विस प्लेटफ़ॉर्म "EKAM एआई" का शुभारंभ किया। इस परियोजना की मुख्य विशेषता डेटा सुरक्षा पर पूर्ण नियंत्रण, सैन्य शब्दावली, परिचालन सिद्धांतों और विशिष्ट डेटा सेटों के लिए अनुकूलित समाधान प्रदान करने की इसकी क्षमता है।
इस परियोजना ने अत्याधुनिक एआई पर चलने वाले सभी ओपन-सोर्स और स्वदेशी एआई मॉडलों की तैनाती और होस्टिंग के लिए एक ढांचा और प्लेटफ़ॉर्म विकसित किया है। इस प्रकार यह रक्षा बलों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगा।