नई दिल्ली - केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना के तहत देशभर में अब तक 7.71 लाख से अधिक परिवारों को शून्य बिजली बिल का लाभ मिला है। यह जानकारी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने राज्यसभा में दी।
योजना के तहत 09 दिसंबर 2025 तक 19.45 लाख रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं, जिससे 24.35 लाख घरों को फायदा पहुंचा है। फरवरी 2024 में शुरू की गई इस योजना का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाना है। इसके लिए सरकार ने ₹75,021 करोड़ का प्रावधान किया है। अब तक योजना के तहत ₹13,926 करोड़ की केंद्रीय वित्तीय सहायता वितरित की जा चुकी है, जबकि 8.30 लाख से अधिक कोलेटरल-फ्री ऋण आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। लाभार्थियों को 5.75% ब्याज दर पर बिना गारंटी ऋण की सुविधा भी दी जा रही है।
सरकार ने ULA/RESCO मॉडल के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक योजना की पहुंच बढ़ाना है।