लखनऊ पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए ‘मिशन शक्ति केंद्र’ में विशेष CUG नंबर जारी किया



लखनऊ । महिला सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत प्रत्येक थाने में ‘मिशन शक्ति केंद्र’ हेतु विशेष CUG (क्लोज्ड यूजर ग्रुप) नंबर जारी किया है। इस पहल के माध्यम से महिलाएँ और बच्चियां सीधे केंद्र प्रभारी से संपर्क कर सकती हैं और अपनी शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित कर सकती हैं।

इस विशेष पहल के तहत लखनऊ के 53 थानों में प्रत्येक थाने के ‘मिशन शक्ति केंद्र’ प्रभारी अधिकारी को समर्पित CUG नंबर आवंटित किया गया है। इस नंबर के माध्यम से महिलाएँ और बच्चियाँ बिना किसी बाधा के सीधे संपर्क स्थापित कर सकती हैं और गोपनीयता बनाए रखते हुए अपने मामलों की जानकारी दे सकती हैं। 

लखनऊ पुलिस ने बताया कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों जैसे छेड़छाड़, हिंसा, साइबर अपराध और उत्पीड़न की त्वरित रोकथाम करना, शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करना और पीड़ितों को मजबूती से समर्थन प्रदान करना है। शिकायत करने वाली की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और प्राप्त शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मिशन शक्ति केंद्र’ सीधे महिला पावर लाइन 1090 और इमरजेंसी नंबर 112 से भी जुड़ा रहेगा, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सकेगी। 

पुलिस ने सभी महिलाओं और बच्चियों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति या अपराध की जानकारी के लिए अपने नजदीकी मिशन शक्ति केंद्र के विशेष CUG नंबर पर संपर्क करें। इसके अतिरिक्त, महिलाएँ 1090, 112 या यूपी कॉप ऐप (UP COP App) का भी उपयोग कर सकती हैं।पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और इस पहल से अपराधों की त्वरित रोकथाम तथा महिलाओं और बच्चियों के लिए मजबूत सुरक्षा तंत्र सुनिश्चित किया जाएगा।