लखनऊ - आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी के योगदान और उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने अटल जी की नीतियों और विचारों को देश के विकास में अहम बताया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की आज पावन जयंती है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने उत्तर प्रदेश से देश की संसद में कई बार प्रतिनिधित्व किया। ये हमारे प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सौभाग्य है कि लखनऊ से ही प्रतिनिधित्व करते हुए देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को विकास के एक नए विजन के साथ आगे बढ़ाने का काम किया था। ये वर्ष विशेष है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मसदी महोत्सव का आयोजन भी पूरे देश के अंदर हर्षोल्लास के साथ, अटल जी की कविताओं के काव्यपाठ के साथ, अटल जी के द्वारा जो लेखन किया गया था उस लेखन पर बहस को लेकर, उनकी पत्रकारिता को लेकर, संसद में और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जो भी महत्वपूर्ण भाषण श्रद्धेय अटल जी के थे, उन सभी को लेकर पूरे देश में विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थाओं में अनेक प्रकार के कार्यक्रम हुए हैं... श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जो विराट व्यक्तित्व और कृतित्व है, वो पूरे देशवासियों को एक नई प्रेरणा प्रदान करता है और जन्मसदी के इस अवसर पर डबल इंजन सरकार ने अटल जी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए, विचार प्रवाह को निरंतरता देने के लिए लखनऊ में एक राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण किया है। जो आज श्रद्धेय अटल जी के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने की ओर प्रधानमंत्री के करकमलों से राष्ट्र को समर्पित होगा। "
लखनऊ राष्ट्र प्रेरणा स्थल उद्घाटन: सुरक्षा व्यवस्था में कड़ी चौकसी - लखनऊ राष्ट्र प्रेरणा स्थल उद्घाटन वीवीआईपी कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल में विशेष सुरक्षा की गई है। एसपीजी, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी विशेष रूप से सुव्यवस्थित किया गया है ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना हैं। इसे देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस, PAC, RAF, ATS व NSG के जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा में 124 पुलिस के अधिकारी और 9829 पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किये गये हैं।