प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में बने 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन किया



लखनऊ - भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के मौके पर लखनऊ में बने 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को समर्पित कर दिया। इसमें डॉक्टर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। 

पीएम मोदी ने तीनों राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम ने राष्ट्र नायकों को समर्पित अत्याधुनिक संग्रहालय का उद्घाटन किया।